दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी. अंकित की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. इंटरसेप्शन के बाद पुलिस की स्पेशल सेल ने सलमान उर्फ नन्हे को गिरफ्तार किया है. वहीं सर्विलांस की मदद से सलमान की गिरफ्तारी की गई.
दरअसल, दंगे के दौरान चांद बाग इलाके के एक क्रिमिनल मूसा का फोन स्पेशल सेल ने सर्विलांस पर लगा रखा था. उसी बातचीत में सलमान का नाम सामने आया. सलमान का फोन जब सर्विलांस पर लगाया गया तो वो फोन पर किसी से बात करते हुए सुनाई दिया. इस दौरान वो फोन पर 'हमने एक को गोद दिया' कह रहा था.
यह भी पढ़ें: अंकित शर्मा केस में एक और गिरफ्तारी, दिल्ली हिंसा के दौरान गई थी जान
इसके बाद सलमान को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद सलमान ने पूछताछ की गई. पूछताछ में सलमान ने बताया कि दंगे के दौरान चांद बाग इलाके में एक खबर फैली थी कि एक 4 साल के बच्चे को पुलिस ने गोली मार दी है. बच्चा मुसलमान था. जिसके बाद इलाके के लोग गुस्से में थे और भीड़ उग्र हो गई थी.
चाकुओं से गोद डाला
उसने बताया कि सामने से पत्थरबाजी हो रही थी. पुलिस भी सामने से खदेड़ रही थी. तभी देखा कि 15-20 लोग एक शख्स को घसीट कर ला रहे हैं और उसे पीट रहे हैं. सलमान ने बताया कि वो भी उधर दौड़ा और 3 बार चाकुओं से उसे गोद डाला. हाथ और पैर से भी उस पर हमले किए. कई दूसरे लोग भी उसे मार रहे थे. वो अंकित ही था. बाद में 4-5 लोगों ने अंकित की लाश को नाले में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें: रतन लाल और अंकित शर्मा के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में: अमित शाह
वहीं स्पेशल सेल को शक है कि अंकित हत्याकांड मामले में इलाके के क्रिमिनल मूसा का भी हाथ है. हालांकि पुलिस अभी तक मूसा को नहीं पकड़ पाई है और मूसा फिलहाल फरार है. वहीं अंकित शर्मा की हत्या मामले में पुलिस ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पांच नाम से जाना जाता था, जो मोमिन उर्फ सलमान उर्फ हसीन उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हें है. आरोपी को सुंदर नगरी से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया था. उसका नाम एफआईआर में था.
ताहिर हुसैन के करीबी गिरफ्तार
वहीं दिल्ली नार्थ ईस्ट हिंसा मामले में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन के 2 करीबी को भी गिरफ्तार किया गया है. गुलफाम और तनवीर को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. हिंसा की एफआईआर में ताहिर हुसैन के साथ ये दोनों आरोपी नामजद हैं. चांद बाग में हिंसा में ये शामिल थे. वहीं वीडिया के जरिए इनकी पहचान की गई.